BJP के पूर्व सांसद संजय भाटिया ने कर डाली पूर्व मुख्यमंत्रियों की तारीफ, बोले हर किसी ने अपने तरीके से हरियाणा को आगे बढ़ाया
चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:
हरियाणा बीजेपी की ओर से आज कुरुक्षेत्र में जनसभा का आयोजन कर प्रदेश में अपने चुनावी अभियान की शुरूआत कर दी है। इसी बीच करनाल से बीजेपी के सांसद रहे संजय भाटिया ने पत्रकारों से बातचीत में एक बड़ा बयान दिया है। भाटिया ने कहा कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री फिर चाहे वह बंसीलाल हो, भजनलाल, देवीलाल, ओपी चौटाला या भूपेंद्र हुड्डा हो, हर किसी ने अपने तरीके से प्रदेश को आगे बढ़ाने का काम किया। साथ ही इन लोगों ने परिवारवाद के चलते अपने परिवार को भी आगे बढ़ाने का काम किया।
पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कार्य की इनसे तुलना करते हुए भाटिया ने कहा कि उन्होंने परिवारवाद से हटकर गरीब को उसका हक दिलाने के लिए अंत्योदय की योजना पर काम करते हुए प्रदेश के अंतिम व्यक्ति तक न्याय पहुंचाने का काम किया। पूर्व की सरकारों में बुजुर्गों को पेंशन लगवाने के लिए पूरा-पूरा दिन धक्के खाने पड़ते थे। इतना ही नहीं बुजुर्ग खाना तक घर से लेकर जाते थे और पूरा दिन पेंशन लगवाने के लिए भटकते थे। परंतु आज उन्हें धक्के नहीं खाने पड़ते। घर बैठे ही ऑनलाइन पेंशन बन रही है और घर बैठे ही बैंक खाते में 3 हजार रुपए हर महीने आ रहे हैं।
प्रधानमंत्री भी करते थे तारीफ
भाटिया ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल की ओर से हरियाणा में चलाई गई योजनाओं की खुद प्रधानमंत्री भी तारीफ करते थे। इसका उदाहरण देते हुए उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की ओर से गरीब व्यक्ति के मुफ्त इलाज के लिए आयुष्मान योजना की शुरूआत की गई। उस योजना के तहत हरियाणा के केवल सवा 9 लाख ही कवर हो रहे थे। ऐसे में मनोहर लाल ने इससे आगे बढ़ते हुए उसके दायरे को बढ़ाया। आज प्रदेश का हर व्यक्ति उस दायरे में है। इसलिए प्रधानमंत्री भी यहीं कहते थे कि मनोहर लाल उनकी योजनाओं को बढ़ाकर जनता को ज्यादा से ज्यादा लाभ दे रहे हैं।
सभी 90 विधानसभाओं में होगी बीजेपी की जनसभा
संजय भाटिया ने बताया कि कुरुक्षेत्र से हुई चुनावी रण की शुरूआत के बाद प्रदेश की हर विधानसभा में इस प्रकार की रैलियां की जाएगी। इन रैलियों में पार्टी के हरियाणा के चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, सह प्रभारी सुरेंद्र नागर, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल, प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडौली, केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत और कृष्णपाल गुर्जर के अलावा प्रदेश के तमाम मंत्री और नेता शामिल होंगे।
हुड्डा ने हरियाणा को लूटने का काम किया
बीजेपी के पूर्व सांसद ने कांग्रेस के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा और उनके सांसद बेटे दीपेंद्र हुड्डा की ओर से शुरू की गई हरियाणा मांगे जवाब यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इन लोगों ने तो हरियाणा को लूटने का काम किया है। इनके समय में ही सीएलयू का धंधा चलता था। किसानों की हजारों एकड़ जमीन कौड़ियों के भाव एक्वायर कर बिल्डर को रिलीज की गई। हमेशा जात-पात की राजनीति की।
कांग्रेस में सीएम को लेकर लड़ाई
संजय भाटिया ने कहा कि कांग्रेस में सीएम के पद को लेकर लड़ाई है। 10 साल में तो यह लोग अपने जिला अध्यक्ष भी नहीं बना पाए। कुमारी सैलजा का किसी मुद्दे पर अलग बयान आता है तो उनके प्रधान का अलग बयान आता है। हरियाणा में तो यह कहने के लिए कांग्रेस है। असल में तो यह एक परिवार की पार्टी बन गई है।
What's Your Reaction?