‘संघ और बीजेपी में विवाद पर अनिल विज का दावा’, ‘बीजेपी-आरएसएस हमेशा मिलकर करते हैं काम’

Aug 22, 2024 - 13:37
 27
‘संघ और बीजेपी में विवाद पर अनिल विज का दावा’, ‘बीजेपी-आरएसएस हमेशा मिलकर करते हैं काम’
‘संघ और बीजेपी में विवाद पर अनिल विज का दावा’, ‘बीजेपी-आरएसएस हमेशा मिलकर करते हैं काम’

चंद्रशेखर धरणी, चंडीगढ़:

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर बीजेपी और आरएसएस के बीच खिंचताने को लेकर पूर्व गृह मंत्री अनिल विज ने कहा कि बीजेपी का संगठन और आरएसएस हमेशा मिलकर काम करते हैं। यदि संघ कुछ कहता है तो उस पर हमेशा ही कार्रवाई की जाती है। विज संघ की ओर से हरियाणा के विधानसभा चुनाव में 40 फीसदी मौजूदा विधायकों की टिकट काटने की चर्चाओं पर जवाब दे रहे थे। 

‘केंद्र में मंत्री और पत्नी को बनाया था विधायक’

पूर्व केंद्रीय मंत्री बीरेंद्र सिंह की ओर से प्रदेश में बीजेपी की 47 विधायक जितवाने का दावा किए जाने पर अनिल विज ने कहा कि बीरेंद्र सिंह को कांग्रेस ने धक्के मारकर निकाल दिया था। बीजेपी ने उन्हें केंद्र में मंत्री बनाने के साथ उनकी पत्नी को विधायक बनाया था। साथ ही जो भाजपा की सरकार बनी उसमें कार्यकर्ताओं की तपस्या और नरेन्द्र मोदी का आशीर्वाद था। 

‘सवाल ही पैदा नहीं होता’

हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने कहा है कि अगर कांग्रेस की सरकार बन भी जाती है तो दिल्ली वाले छह माह में ही गिरा देंगे पर विज ने कहा कि ‘‘ऐसा प्रश्न ही पैदा नहीं उठता कि हमारी सरकार न बने, मैं तो इस बात को किसी भी हद तक मानने को तैयार नहीं हूँ भाजपा की ही सरकार बनेगी इसलिए जेपी दलाल के वाक्या का कोई असर ही नहीं रह जाता’’।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow