हरियाणा में AAP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, बीजेपी-कांग्रेस के बागियों को दिए टिकट

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत सिरे नहीं चढ़ने पर अब आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह से सूबे के चुनावी मैदान में उतर गई है। आम आदमी पार्टी ने अब अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 11 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं।

Sep 11, 2024 - 11:28
Sep 11, 2024 - 12:13
 16
हरियाणा में AAP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, बीजेपी-कांग्रेस के बागियों को दिए टिकट
हरियाणा में AAP ने जारी की उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी, बीजेपी-कांग्रेस के बागियों को दिए टिकट

एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़:

हरियाणा के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ गठबंधन की बातचीत सिरे नहीं चढ़ने पर अब आम आदमी पार्टी भी पूरी तरह से सूबे के चुनावी मैदान में उतर गई है। आम आदमी पार्टी ने अब अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की है। इस लिस्ट में 11 उम्मीदवार घोषित किए गए हैं। आम आदमी पार्टी ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा के सामने गढ़ी सांपला किलोई से प्रवीण गुसखानी को उम्मीदवार बनाया है। 

बीजेपी-कांग्रेस के बागियों को टिकट

आम आदमी पार्टी बीजेपी-कांग्रेस से आए बागियों पर दांव खेल रही है। बीजेपी छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सतीश यादव को रेवाड़ी से उम्मीदवार बनाया गया है। इसी प्रकार बीजेपी छोड़कर आए सुनील राव को अटेली से उम्मीदवार बनाया गया है। वहीं कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में आए भीम सिंह राठी को रादौर से उम्मीदवार बनाया गया है।

कल किए थे 9 उम्मीदवार घोषित

इससे पहले जब मंगलवार सुबह आम आदमी पार्टी ने अपने 9 उम्मीदवारों की दूसरी सूची लिस्ट जारी की थी। उसमें भी बीजेपी-कांग्रेस के बागियों को टिकट दी गई थी। बीजेपी छोड़कर आए छत्रपाल सिंह को बरवाला से उम्मीदवार बनाया गया था। वहीं बीजेपी से आये कृष्ण बजाज को थानेसर और कांग्रेस से आए जवाहरलाल को बावल से उम्मीदवार बनाया गया था। आम आदमी पार्टी अब तक कुल 40 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है और साथ ही बीजेपी-कांग्रेस के 6 बागियों को टिकट दे चुकी है।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव का शेड्यूल 

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के नए शेड्यूल के अनुसार अब 5 अक्टूबर को मतदान होगा और 8 अक्टूबर को मतगणना होगी। पहले एक अक्टूबर को मतदान और 4 अक्टूबर को मतगणना होनी थी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow