आप सरकार ने दिल्‍ली वालों को दिया तोहफा, 200 यूनिट तक बिजली बिल फ्री

आप सरकार ने दिल्‍ली वालों को दिया तोहफा, 200 यूनिट तक बिजली बिल फ्री

दिल्‍ली के लोगों को केजरीवाल सरकार ने बड़ा रियायत देने का ऐलान कर दिया है। अरविंद केजरीवाल सरकार ने एक बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 200 यूनिट तक फ्री बिजली आगे भी जारी रहेगी।

इस तर्ज पर दिल्‍ली वालों को पहले जैसे ही 400 यूनिट तक आधा बिल देना होगा। सरकार के इस फैसले के बाद दिल्‍ली के लोगों खुशी की लहर दौड़ गई है।

आपको बता दें कि राजधानी दिल्‍ली में अरविंद केजरीवाल सरकार के आने के बाद से ही बीते 9 सालों से लोगों को बिजली बिल पर रियायत दी जा रही थी।

यह रियायत आगे भी जारी रहेगी या नहीं, इसे लेकर आज दिल्‍ली कैबिनेट की अहम बैठक हुई। इस बैठक में सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा मंत्री सौरभ भारद्वाज, आतिशी, इमरान हुसैन, कैलाश गहलोत, गोपाल राय और राजकुमार आनंद मौजूद रहे।

सरकार के इस बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 200 यूनिट तक फ्री बिजली आगे भी जारी रहेगी। मंत्री ने कहा कि दिल्ली में 22 लाख परिवारों का बिजली बिल ज़ीरो आता है।

हमारी हर पॉलिसी को विरोधी रोकने की कोशिश करते हैं। पिछले साल सब्सिडी रोकने की काफ़ी कोशिशें हुई थीं। इस साल भी इन लोगों ने हर संभव प्रयास किया कि 2024 में बिजली सब्सिडी रुक जाए।

उन्होंने अधिकारियों को बुलाकर धमकाया। लेकिन अरविंद केजरीवाल दिल्ली वालों से किया वादा पूरा करते हैं।