जब से दिल्ली में आए हैं नए एलजी, गरीबों के तोड़े जा रहे हैं घर: सौरभ भारद्वाज

जब से दिल्ली में आए हैं नए एलजी, गरीबों के तोड़े जा रहे हैं घर: सौरभ भारद्वाज

दिल्ली सरकार के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने गुरुवार 7 मार्च को राजधानी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि पिछले करीब डेढ़ साल में जब से नए एलजी आए हैं, गरीबों के घर तोड़े जा रहे हैं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि एलजी के मुद्दे पर विधानसभा में काफी विरोध हुआ। दिल्ली के मंत्री ने दावा किया कि इसमें डीडीए और एलडीओ की बड़ी भूमिका थी जो सीधे एलजी विनय सक्सेना के अधीन आते हैं।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली विधानसभा के अंदर जमकर हंगामा इस बात का हुआ कि जब से दिल्ली के अंंदर नये एलजी साहब आये हैं, पिछले करीब डेढ़ साल से दिल्ली के अंदर गरीब लोगों के मकानों को उजाड़ने का सिलसिला लगातार चल रहा है।

डीडीए हो केंद्र सरकार की एजेंसी है। एलडीओ हो वो केंद्र सरकार की एजेंसी है। रेलवे हो वो केंद्र सरकार की एजेंसी है या भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) हो सभी जगहों पर लाखों गरीब लोगों को उजाड़ने का काम इन केंद्र सरकार की एजेंसियों ने किया है।

डीडीए की और एलडीओ की इसमें बड़ी भूमिका रही। सीधा एलजी साहब विनय सक्सेना के अंडर आते हैं।