युवक ने लगाया 'अबकी बार तेजस्वी सरकार' का नारा, भड़क गए तेज प्रताप यादव
तेज प्रताप ने इशारों-इशारों में तेजस्वी यादव पर भी तंज कस दिया, बोले— “जो अपना नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा?”।
एक युवक द्वारा जनसभा में 'अबकी बार तेजस्वी सरकार' का नारा लगाए जाने पर तेज प्रताप यादव गुस्सा हो गए और मंच से उस युवक को डांटते हुए RSS का सदस्य तक बता दिया।
घटनाक्रम का सारांश
बिहार के जहानाबाद जिले के घोसी विधानसभा के लखावर हाई स्कूल ग्राउंड में तेज प्रताप यादव की सभा चल रही थी, तभी एक युवक ने "अबकी बार तेजस्वी सरकार" का नारा लगाया जिस पर तेज प्रताप यादव भड़क गए और बोले—“फालतू बात मत करो, तुम RSS के हो क्या? अभी पुलिस पकड़ कर ले जाएगी।”
तेज प्रताप यादव की प्रतिक्रिया
तेज प्रताप बोले कि सरकार किसी व्यक्ति विशेष की नहीं, जनता की होती है, उन्होंने नाराज होकर युवक को चेतावनी दी कि फालतू बातें मत करो, नहीं तो पुलिस पकड़ लेगी। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो घमंड करता है वह जल्दी गिरता है; नौटंकी करोगे तो रोजगार भी नहीं मिलेगा।
परिवार और राजनीति पर तंज
तेज प्रताप ने इशारों-इशारों में तेजस्वी यादव पर भी तंज कस दिया, बोले— “जो अपना नहीं हुआ, वो जनता का क्या होगा?”।
यहां देखें Video - https://youtube.com/shorts/2RYH3nfDh34
What's Your Reaction?