CM डॉ. मोहन यादव को महिलाओं- बच्चियों ने बांधी राखी, CM ने ‘लाड़ली बहन’ के लिए किया बड़ा एलान
यह 1250 रुपये की मासिक लाडली बहन सहायता के अतिरिक्त होगी और एक भाई की ओर से अपनी बहनों को रक्षाबंधन का एक छोटा सा उपहार है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को उज्जैन स्थित 'बेस्ट लाइफ स्टाइल' कंपनी में आयोजित विशेष रक्षाबंधन कार्यक्रम में शामिल हुए, जहाँ कार्यरत बहनों ने उन्हें राखी बाँधकर सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रक्षाबंधन के अवसर पर प्रदेश की लाडली बहनों को 250 रुपये की अतिरिक्त राशि देने की घोषणा की। उन्होंने कहा कि यह राशि 7 अगस्त को बहनों के खातों में हस्तांतरित की जाएगी। यह 1250 रुपये की मासिक लाडली बहन सहायता के अतिरिक्त होगी और एक भाई की ओर से अपनी बहनों को रक्षाबंधन का एक छोटा सा उपहार है।
मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि उज्जैन की "बेस्ट लाइफ स्टाइल" कंपनी वर्तमान में 1500 महिलाओं को रोजगार दे रही है और जल्द ही 4000 बहनों को काम देने की योजना है। इसके लिए सरकार कंपनी को नई ज़मीन और आवासीय सुविधाएँ उपलब्ध करा रही है। उन्होंने प्रतिभा सिंटेक्स का उदाहरण देते हुए कहा कि इस कंपनी में 7000 से ज़्यादा बहनें कार्यरत हैं और वे अमेरिका के लिए कपड़े तैयार कर रही हैं। कंपनी ने अब तक 11 लाख यूनिट कपड़े अमेरिका भेजे हैं और जल्द ही यह संख्या 20 लाख को पार कर जाएगी।
What's Your Reaction?