DGP रश्मि शुक्ला को पद से क्यों हटाया? कांग्रेस की शिकायत के बाद EC का एक्शन

साथ ही आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को कैडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है।

Nov 4, 2024 - 13:55
 11
DGP रश्मि शुक्ला को पद से क्यों हटाया? कांग्रेस की शिकायत के बाद EC का एक्शन
Advertisement
Advertisement

कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए महाराष्ट्र की DGP रश्मि शुक्ला को पद से हटा दिया है। कांग्रेस समेत कई राजनीतिक दलों ने चुनाव आयोग से इसकी शिकायत की थी। इसके बाद आयोग ने कार्रवाई करते हुए रश्मि शुक्ला का DGP पद से तबादला कर दिया। साथ ही आयोग ने राज्य के मुख्य सचिव को कैडर के सबसे वरिष्ठ अधिकारी को प्रभार सौंपने का निर्देश दिया है। साथ ही नए DGP की नियुक्ति के लिए मुख्य सचिव को 5 नवंबर दोपहर 1 बजे तक तीन IPS अधिकारियों का पैनल भेजने का निर्देश दिया है।

बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने चुनाव आयोग से DGP रश्मि शुक्ला की शिकायत की थी। शिकायत में पटोले ने शुक्ला पर विपक्षी नेताओं को धमकाने, नेताओं के फोन टैप करवाने का आरोप लगाया था। नाना पटोले ने चुनाव आयोग से कहा कि कांग्रेस पार्टी को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से चुनाव कराने के लिए रश्मि शुक्ला समेत विवादास्पद और मददगार अधिकारियों को चुनाव आयोग से हटाना चाहिए। कांग्रेस ने इस संबंध में महाराष्ट्र के दौरे पर आए चुनाव आयुक्त को एक पत्र भी सौंपा था। नाना पटोले ने 24 सितंबर को इस संबंध में एक पत्र भी लिखा था। इसमें भी रश्मि शुक्ला के खिलाफ कार्रवाई की बात कही गई थी। उन्होंने कहा कि रश्मि शुक्ला की सेवाएं समाप्त हो चुकी हैं, लेकिन भाजपा सरकार ने उनका कार्यकाल दो साल बढ़ा दिया।

चुनाव आयुक्त ने दिए थे निर्देश

इससे पहले मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने समीक्षा बैठकों में विधानसभा चुनाव की घोषणा के दौरान अधिकारियों को निष्पक्ष और उचित व्यवहार की चेतावनी दी थी। मुख्य चुनाव आयुक्त ने कहा कि अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए अपने आचरण में निष्पक्षता बरतें। राज्य में 288 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है। मतगणना 23 नवंबर को होगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow