पाकिस्तान पर क्यों मेहरबान हैं ट्रंप... लगाया सिर्फ 19% टैरिफ
ट्रंप प्रशासन की ओर से जारी नई टैरिफ लिस्ट में भारत पर 25% टैरिफ बरकरार रखा गया है, वहीं पाकिस्तान पर यह घटकर 19% और बांग्लादेश पर 20% हो गया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में पाकिस्तान के उत्पादों पर लगाए जाने वाले टैरिफ में भारी कटौती की है। पहले पाकिस्तान से आने वाले सामान पर 29% टैरिफ था, जिसे घटाकर अब सिर्फ 19% कर दिया गया है। यह कटौती ऐसे समय में की गई है जब हाल ही में अमेरिका और पाकिस्तान के बीच एक नया ट्रेड एग्रीमेंट किया गया है, जिसमें अमेरिका पाकिस्तान के तेल भंडार के विकास में साझेदारी करेगा।
ट्रंप प्रशासन की ओर से जारी नई टैरिफ लिस्ट में भारत पर 25% टैरिफ बरकरार रखा गया है, वहीं पाकिस्तान पर यह घटकर 19% और बांग्लादेश पर 20% हो गया है। सीरिया (41%) और म्यांमार (40%) जैसे देशों पर सबसे ज्यादा टैरिफ लगाया गया है।
राजनीतिक विश्लेषकों के मुताबिक, पाकिस्तान को टैरिफ में दी गई राहत के पीछे महत्वपूर्ण रणनीतिक और भू-राजनीतिक कारण हैं—जैसे अफगानिस्तान और चीन के समीप होने के कारण उसकी रणनीतिक अहमियत, और अमेरिका का कुछ मुस्लिम देशों के साथ छवि बेहतर करने का उद्देश्य।
पाकिस्तान के लिए टैरिफ कम होने का अर्थ है कि वहां के उत्पाद अब अमेरिकी बाजार में कम शुल्क पर जा सकेंगे, जिससे उसे व्यावसायिक फायदा मिल सकता है। वहीं, भारत को भारी टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है, जो दोनों देशों की अलग व्यापारिक रणनीति और संबंधों को दर्शाता है।
नए टैरिफ 7 अगस्त 2025 से प्रभावी होंगे और भारत सरकार ने इस पर प्रतिक्रिया देने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?