ट्रंप के शपथ ग्रहण में कौन होगा शामिल? देख लीजिए गेस्ट की पूरी लिस्ट

ट्रंप के समारोह में दुनियाभर के नेता, कारोबारी और मशहूर हस्तियां शामिल हो रही हैं। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

Jan 20, 2025 - 17:17
Jan 20, 2025 - 17:33
 19
ट्रंप के शपथ ग्रहण में कौन होगा शामिल? देख लीजिए गेस्ट की पूरी लिस्ट
Advertisement
Advertisement

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर राष्ट्रपति बनने की तैयारी में हैं। ट्रंप के समर्थकों में उत्साह का माहौल है, वहीं ट्रंप को नापसंद करने वालों ने चिंता जताई है। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में बड़ी संख्या में लोगों के शामिल होने की उम्मीद है। इस मौके पर ट्रंप अपने समर्थकों को संबोधित करेंगे और अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बता सकते हैं। ट्रंप के समारोह में दुनियाभर के नेता, कारोबारी और मशहूर हस्तियां शामिल हो रही हैं। ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां जोरों पर हैं और सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

डोनाल्ड ट्रंप आज ​​(20 जनवरी) देश के 47वें राष्ट्रपति के तौर पर पद और गोपनीयता की शपथ लेंगे। यह शपथ ग्रहण समारोह भारतीय समयानुसार रात 10:30 बजे होगा। आइए जानते हैं कि दुनियाभर से कौन-कौन सी मशहूर हस्तियां इस समारोह में शामिल होने जा रही हैं। दुनिया के बड़े अरबपति शामिल हो रहे हैं ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में एक्स के मालिक एलन मस्क, अमेजन के मालिक जेफ बेजोस, मेटा के मालिक मार्क जुकरबर्ग और टिक-टॉक के मालिक शॉ च्यू शामिल हो रहे हैं। आपको बता दें कि एलन मस्क भी ट्रंप की टीम का हिस्सा हैं और चुनाव प्रचार में भी उनके साथ रहे हैं।

कौन से विश्व नेता आ रहे हैं?

विश्व नेताओं में दुनिया के कई बड़े देशों के नेता इस समारोह में शामिल हो रहे हैं। भारत से विदेश मंत्री एस जयशंकर, इटली की प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी, हंगरी के प्रधानमंत्री विक्टर ओर्बन, अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर माइली और चीन के उपराष्ट्रपति हान झेंग शामिल हैं।

अमेरिका के कौन से बड़े नेता होंगे शामिल?

अमेरिका के कई पूर्व राष्ट्रपति और पूर्व उपराष्ट्रपति भी ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो रहे हैं। पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन, जॉर्ज डब्ल्यू बुश, बराक ओबामा, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस, हिलेरी क्लिंटन और जो बिडेन इस समारोह का हिस्सा होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow