सुखबीर सिंह बादल की जान बचाने वाले सिक्योरिटी गार्ड कौन ?
दरअसल, जिस सिक्योरिटी गार्ड ने सबसे पहले गोली चलाने वाले शख्स को पकड़ा उनका नाम जसबीर है. दूसरे सिक्योरिटी गार्ड का नाम परमिंदर है
सुखबीर सिंह बादल श्री दरबार साहिब के बाहर तनखैया की सजा काट रहे हैं. बतौर सेवादार वह सामान्य नागरिक की तरह दरवाजे पर सेवा दे रहे हैं. कुछ दिन पहले सुखबीर को चोट आई थी, जिस वजह से वह व्हीलचेयर पर बैठे हुए थे. अचानक से एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने बुधवार सुबह उनके ऊपर पिस्तौल तान दी. लेकिन एक सिक्योरिटी गार्ड ने उसी वक्त उसके हाथ हो घुमा दिया और शख्स को पकड़ लिया. इस कारण गोली सुखबीर बादल को न लगकर हवा में चल गई. शख्स ने इसके साथ ही एक और गोली चलाई. वो भी हवा में ही चली. तो आखिर कौन था वो सिक्योरिटी गार्ड जिसने सहस के साथ सुखबीर सिंह बादल की जान बचा डाली ?
दरअसल, जिस सिक्योरिटी गार्ड ने सबसे पहले गोली चलाने वाले शख्स को पकड़ा उनका नाम जसबीर है. दूसरे सिक्योरिटी गार्ड का नाम परमिंदर है. परमिंदर ने जसबीर के तुरंत बाद गोली चलाने वाले को दबोच लिया था. वहीं आपको बता दें कि आरोपी की पहचान 68 साल के नारायण सिंह चौड़ा के रूप में हुई है.
What's Your Reaction?