कौन है कैप्टन योगेश बैरागी? जो BJP की टिकट पर विनेश फोगाट को देंगे टक्कर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था तो वहीं दूसरी लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है।

Sep 11, 2024 - 11:46
 18
 कौन है कैप्टन योगेश बैरागी? जो BJP की टिकट पर विनेश फोगाट को देंगे टक्कर

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपनी दूसरी लिस्ट भी जारी कर दी है। भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट में 67 उम्मीदवारों के नाम का एलान किया था तो वहीं दूसरी लिस्ट में कुल 21 उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगी है। बता दें कि कांग्रेस ने पहलवान विनेश फोगाट को उनके ससुराल जुलाना से टिकट दिया है। उनके सामने अब भाजपा ने भी उमीदवार उतार दिया है। विनेश के खिलाफ भाजपा ने कैप्टन योगेश बैरागी को चुनाव में उतारा है।

35 साल के कैप्टन योगेश बैरागी 

आपको बता दें कि कैप्टन योगेश कुमार बैरागी की गिनती बीजेपी के युवा नेताओं में होती है। 35 साल के कैप्टन योगेश बैरागी जींद जिले के सफीदों के रहने वाले हैं। वे एक समय में एयर इंडिया के पायलट रह चुके हैं। लेकिन फिर उन्होंने अपनी लग्जरी नौकरी छोड़ी और जमीन पर लोगों के मुद्दे हल करने के लिए उतर गए। इस समय कैप्टन योगेश कुमार बैरागी हरियाणा में बीजेपी युवा मोर्चा में उपाध्यक्ष की भूमिका निभा रहे हैं। अब पार्टी ने उन्हें हरियाणा की सबसे हॉट सीटों में से एक जींद की जुलाना सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow