Sri Lanka की नई PM Harini का भारत से क्या है कनेक्शन? 

Harini अमरसूर्या को श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। PM हरिनी का भारत से एक खास कनेक्शन है। दरअसल उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा की शुरआत दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से की है।

Sep 25, 2024 - 13:57
 8
Sri Lanka की नई PM Harini का भारत से क्या है कनेक्शन? 
Advertisement
Advertisement

Harini अमरसूर्या को श्रीलंका की नई प्रधानमंत्री के रूप में चुना गया है। PM हरिनी का भारत से एक खास कनेक्शन है। दरअसल उन्होंने अपनी उच्च शिक्षा की शुरआत दिल्ली यूनिवर्सिटी के हिंदू कॉलेज से की है। जहां से उन्होंने 1990 में समाजशास्त्र यानि सोशियोलॉजी में बीए किया था। हरिनी के श्रीलंका की पीएम के रूप में कुर्सी संभालने पर हिंदू कॉलेज की प्रिंसिपल अंजू श्रीवास्तव ने पूर्व छात्रा पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि वे कॉलेज के वर्तमान स्टूडेंट्स के लिए एक प्रेरणा हैं। 

इम्तियाज अली की रह चुकी हैं बैचमेट

इसके अलावा एक खास बात ये भी है की हरिनी प्रसिद्ध बॉलीवुड डायरेक्टर नलिन राजन सिंह, इम्तियाज अली और पत्रकार अर्नब गोस्वामी की बैचमेट भी रह चुकी हैं। अमरसूर्या ना केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि समाज सुधार के मुद्दों में भी सक्रिय रही हैं। उन्होंने ही श्रीलंका के शिक्षा बजट में 6% की वृद्धि के लिए आवाज उठाई थी। पिछले 10 सालों से वे श्रीलंका ओपन यूनिवर्सिटी में सीनियर लेक्चरर रही हैं, और समाज में महिलाओं और वंचित वर्गों की बेहतरी के लिए काम कर रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow