West Bengal : ममता के गढ़ में गृहमंत्री अमित शाह की हुंकार, 2026 में बनेगी BJP सरकार
गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को कोलकाता में ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया।
गृहमंत्री अमित शाह पश्चिम बंगाल दौरे पर हैं। उन्होंने मंगलवार को कोलकाता में ममता बनर्जी पर तीखा हमला किया। उन्होंने कहा कि अगर 2026 में पश्चिम बंगाल भाजपा की सरकार बनती है, तो सुरक्षा व्यवस्था ऐसी होगी कि “परिंदा भी पर नहीं मार सकेगा”
बहुमत की सरकार बनाएगी भाजपा - गृहमंत्री अमित शाह
कोलकाता में ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि "2026 में BJP पश्चिम बंगाल में दो-तिहाई बहुमत के साथ सरकार बनाएगी।" उन्होंने आगे कहा कि 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को 17 प्रतिशत वोट मिले, 2016 में 10 प्रतिशत, 2019 में 41 प्रतिशत और 2021 में 21 प्रतिशत वोट मिले थे।
घुसपैठियों के मुद्दे पर TMC को शाह ने घेरा
देश में घुसपैठियों की बढ़ती समस्या को देखते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने ममता सरकार को घरेते हुए कहा कि असम, त्रिपुरा और गुजरात जैसे राज्यों में ऐसी समस्या नहीं है। ऐसे में पश्चिम बंगाल में एक देशभक्त सरकार की आवश्यकता है।
भ्रष्टाचार के मुद्दे पर गृहमंत्री का ममता सरकार पर हमला
गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि जिस सरकार के मंत्री के घर से 27 करोड़ रुपये नकद मिले, वह खुद को गरीबों की सरकार बताने का दावा करती है। शाह ने आरोप लगाया कि पिछले 15 सालों में बंगाल भय, भ्रष्टाचार और कुशासन का शिकार रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य में भ्रष्टाचार की जड़ें इतनी गहरी हैं कि आम जनता का जीवन कठिन हो गया है।
“विकास की नदी बहाएंगे” - अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि अगर बंगाल में बीजेपी की सरकार बनी तो राज्य में विकास की नदी बहेगी। उन्होंने कहा कि “हम गरीबों की भलाई को अपनी प्राथमिकता बनाएंगे और हर परिवार तक विकास पहुंचाएंगे।”
What's Your Reaction?