Weather: यूपी, राजस्थान और हरियाणा में मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग द्वारा लगातार बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है, लेकिन दिल्ली-NCR वालों को अभी तक बारिश का इंतजार है।

Jul 18, 2025 - 08:20
Jul 18, 2025 - 11:21
 35
Weather: यूपी, राजस्थान और हरियाणा में मूसलाधार बारिश

मौसम विभाग द्वारा लगातार बारिश की संभावनाएं जताई जा रही है, लेकिन दिल्ली-NCR वालों को अभी तक बारिश का इंतजार है। कभी-कभी आसमान में काले घने बादल दिखाए भी देते हैं, लेकिन बादल बरस नहीं रहे हैं। दिन में तेज धूप और उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। हालांकि, मौसम विभाग ने दिल्ली-एनसीआर में शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना जताई है। उधर, यूपी, राजस्थान, उत्तराखंड और जम्मू समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश का सिलसिला लगातार जारी है। 

कई राज्यों में उफान पर नदियां

पंजाब, राजस्था, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड समेत देश के कई राज्यों में नदियां उफान पर हैं। यूपी के प्रयागराज और वाराणसी में भी नदियों का जलस्तर काफी बढ़ गया है। बिहार में पटना सहित करीब 20 जिलों में गंगा और अन्य नदियों में आई बाढ़ ने घरों और दुकानों तक पानी भर दिया है। झारखंड और बिहार के अलावा अन्य कुछ राज्यों में भी रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow