Weather Update : धुंध की चादर से घिरा उत्तर भारत, थम गई ट्रेनों की रफ्तार, कई उड़ानें रद्द
रेलवे ने कोहरे के चलते 30 से अधिक ट्रेनों को लेट होने की जानकारी दी, जिनमें राजधानी एक्सप्रेस समेत कई स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत शीतलहर और घने कोहरे चपेट में आ चुका है, जिस कारण यहां दृश्यता शून्य के करीब आ चुकी है।
घने कोहरे और दृश्यता में कमी के कारण रेल और हवाई सफर बुरी तरह प्रभावित हुआ है। अकेले दिल्ली की बात करें तो इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर घने कोहरे और धुंध के कारण शनिवार को कुल 129 रद्द हो गई, जिसमें 63 प्रस्थान और 66 आगमन वाली उड़ाने थीं।
उड़ानों पर कहर
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे सहित लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और गोरखपुर एयरपोर्ट्स पर दर्जनों उड़ानें रद्द की गईं। कम विजिबिलिटी के कारण एयर इंडिया और अन्य एयरलाइंस ने दिल्ली-बेंगलुरु, लखनऊ-दिल्ली जैसी फ्लाइट्स कैंसल कीं, जबकि कई अन्य को रीशेड्यूल करना पड़ा।
ट्रेनों की रफ्तार थमी
रेलवे ने कोहरे के चलते 30 से अधिक ट्रेनों को लेट होने की जानकारी दी, जिनमें राजधानी एक्सप्रेस समेत कई स्पेशल ट्रेनें शामिल हैं। यात्रियों की सुरक्षा के लिए ट्रेनों की गति कम कर दी गई, जिससे प्लेटफॉर्म्स पर हजारों मुसाफिर फंस गए।
राजधानी दिल्ली में AQI 400 के पार पहुंचा
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोहरा और प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी बेहद कम हो गई है केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, आज सुबह (रविवार) कई मॉनिटरिंग स्टेशनों पर वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के पार दर्ज किया गया। जो कि बेहद ही गंभीर श्रेणी में है।
What's Your Reaction?