हरियाणा BJP में खुशी की लहर, 100 किलो जलेबी का किया ऑर्डर
सबसे बड़ा सवाल यह है कि भाजपा का कौन सा नैरेटिव चला कि एग्जिट पोल में लड़ाई से बाहर दिख रही भाजपा रुझानों में आगे निकल गई।
हरियाणा में शुरुआती रुझान समय के साथ जिस तरह बदले, वह देखने लायक है। चुनाव परिणाम अभी अंतिम नहीं हैं, लेकिन जिस तरह से भाजपा ने अचानक बढ़त हासिल की है, उससे कई सवाल उठते हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि भाजपा का कौन सा नैरेटिव चला कि एग्जिट पोल में लड़ाई से बाहर दिख रही भाजपा रुझानों में आगे निकल गई।
हरियाणा BJP में इस समय खुशी की लहर देखने को मिल रही है।
बीजेपी ने 100 किलो जलेबी का ऑर्डर किया
हरियाणा चुनाव में रुझानों में हैट्रिक लगता देख BJP ने 100 किलो जलेबी का ऑर्डर किया है।
नायब सिंह सैनी ने की अमित शाह से बात
हरियाणा के CM नायब सिंह सैनी ने गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बात की, सैनी ने उन्हें हरियाणा के रिजल्ट के बारे में जानकारी दी और अपने रिजल्ट के बारे में भी गृहमंत्री को अवगत कराया।
जेपी नड्डा ने की सीएम सैनी से बात
बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने नायब सैनी से बात कर उन्हें शुभकामनाएं दी है, उन्होंने प्रदेश संगठन के काम को लेकर बधाई दी।
हरियाणा में हम मजबूत सरकार बना रहे- अर्जुन मेघवाल
केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, आज दो राज्यों के नतीजों का दिन है, हरियाणा में हम मजबूत सरकार बना रहे हैं। भाजपा अपने विकास और सुशासन के दम पर सरकार बनाने जा रही है। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा में मतदाताओं की संख्या कहीं 40 हजार, कहीं 50 हजार है, इसलिए अंतर कम है। अभी नतीजे आने दीजिए, भाजपा वहां भी अच्छा प्रदर्शन करेगी।
What's Your Reaction?