Vi New Data Plans : महंगे हुए Vi के रिचार्ज प्लान्स, Jio-Airtel भी बढ़ा चुकें है कीमतें
Jio और Airtel के बाद अब Vi यानी वोडाफोन आइडिया ने कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने भी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान्स में बदलाव किया है।
Vi New Data Plans : Jio और Airtel के बाद अब Vi यानी वोडाफोन आइडिया ने कीमतों में बढ़ोतरी की है। कंपनी ने भी प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों प्लान्स में बदलाव किया है। कंपनी ने टैरिफ दामों में 20 फीसदी की बढ़ोतरी की है। नए प्लान्स 4 जुलाई से प्रभावी होंगे।
ये हैं अब नए प्लान्स
बता दें कि कंपनी का मंथली प्लान जो पहले 179 रुपये में आता था। वह अब 199 रुपये से शुरू होगा। वहीं 365 दिनों की वैलिडिटी वाले प्लान की कीमत 2899 रुपये से बढ़ाकर 3499 रुपये कर दी गई है। 28 दिन का 269 रुपये वाला प्लान अब 299 रुपये में मिलेगा। 319 वाला महीने का प्लान अब 349 रुपये में मिलेगा। ऐसे ही सभी प्लान्स की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है।
What's Your Reaction?