वेनेजुएला में फिर फायरिंग…राष्ट्रपति भवन के पास गोलीबारी से हड़कंप, हवा में उड़ते दिखे ड्रोन
वेनेजुएला की राजधानी कराकस में राष्ट्रपति भवन के पास सुरक्षा बलों ने गोलीबारी की।
वेनेजुएला की राजधानी कराकस में स्थित राष्ट्रपति आवास मिराफ्लोरेस पैलेस के आसपास सोमवार देर रात अचानक गोलियां चलने से हड़कंप मच गया। इस घटना के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसी AFP के अनुसार, संदिग्ध गतिविधियां सामने आने के बाद सुरक्षा बलों ने एहतियातन फायरिंग की। हालांकि सरकारी सूत्रों का कहना है कि हालात पर अब काबू पा लिया गया है, लेकिन राजधानी में तनाव अभी भी बना हुआ है।
ड्रोन दिखते ही सुरक्षाबलों ने की कार्रवाई
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार शाम (5 जनवरी) मिराफ्लोरेस पैलेस के ऊपर कुछ अज्ञात ड्रोन उड़ते हुए नजर आए। इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा में तैनात जवानों ने हवाई फायरिंग शुरू कर दी। सुरक्षा एजेंसियों को आशंका थी कि इन ड्रोन का इस्तेमाल जासूसी या किसी संभावित हमले के लिए किया जा सकता है, इसलिए खतरे को देखते हुए तत्काल कदम उठाया गया।
मादुरो की गिरफ्तारी से और गहराया संकट
यह घटना ऐसे वक्त पर हुई है जब वेनेजुएला पहले ही गहरे राजनीतिक उथल-पुथल से जूझ रहा है। गोलीबारी से कुछ घंटे पहले ही उपराष्ट्रपति डेल्सी रोड्रिग्ज ने अंतरिम राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली थी। इसी बीच, पूर्व राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिका द्वारा हिरासत में लिए जाने के बाद न्यूयॉर्क की एक फेडरल अदालत में पेश किया गया, जहां उन पर ड्रग तस्करी से जुड़े गंभीर आरोपों की सुनवाई चल रही है।
राष्ट्रपति भवन के आसपास फायरिंग की खबर फैलते ही कराकस के कई इलाकों में दहशत का माहौल बन गया। एहतियात के तौर पर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है और संवेदनशील स्थानों पर अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सरकार ने नागरिकों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की है।
व्हाइट हाउस ने किया इनकार
मिराफ्लोरेस पैलेस के पास हुई इस घटना पर व्हाइट हाउस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। अमेरिका ने स्पष्ट किया है कि इस गोलीबारी में उसकी कोई भूमिका नहीं है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने CNN न्यूज से हुई बातचीत में बताया कि वे वेनेजुएला से आ रही घटनाओं पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।
सरकार ने बयान में क्या कहा ?
वेनेजुएला प्रशासन ने दोहराया है कि राष्ट्रपति भवन पर कोई प्रत्यक्ष हमला नहीं हुआ है। उनके अनुसार, यह पूरी कार्रवाई केवल सुरक्षा कारणों से की गई थी। ड्रोन की पहचान और उनके उद्देश्य को लेकर जांच जारी है। वहीं विपक्ष का आरोप है कि मादुरो की गिरफ्तारी के बाद देश में राजनीतिक अस्थिरता और सत्ता संघर्ष और तेज हो सकता है।
यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh को राहत, दिल्ली में आफत! 4 राज्यों में बारिश का अलर्ट...
What's Your Reaction?