हरियाणा में चंडीगढ़ हाइवे पर धुंध की वजह से भिड़े वाहन, दो की मौत
हरियाणा के हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर उलकाना गांव के सूरेवाला चौक के पास घने कोहरे के चलते कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : हरियाणा के हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाइवे पर उलकाना गांव के सूरेवाला चौक के पास घने कोहरे के चलते कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दौरान पीछे से आ रही एक अन्य गाड़ी भी कार से टकरा गई। हादसे के बाद जब कुछ लोग बचाव के लिए मौके पर पहुंचे तो पीछे से आ रहा ट्रक लोगों पर चढ़कर पलट गया। इस हादसे में दो लोगों की मौत होना बताया जा रहा है, जबकि कुछ लोगों के घायल होने की चर्चा है।
जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह करीब 8 बजे उकलाना के सूरेवाला चौक से एक कार चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। घना कोहरा होने के कारण चालक कार पर नियंत्रण खो बैठा। इससे कार डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसा इतनी तीव्रता से हुआ कि पीछे आ रही दूसरी कार का चालक ब्रेक भी नहीं लगा पाया और वह भी पलटी कार से टकरा गई।
हादसे के दौरान आसपास के लोग मदद के लिए मौके पर पहुंचे तो उसी दौरान एक ट्रक ने उन्हें कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौत होने की सूचना मिल रही है, जिनकी पहचान नहीं हो पाई है। हालांकि घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को हटाकर और रुट डायवर्ट कर यातायात को सुचारू किया।
What's Your Reaction?