बिहार में VIP पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या, घर में क्षत-विक्षत मिला शव
बिहार में विकासशील इंसान पार्टी(VIP) प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या का मामला सामने आया है। उनका शव उनके घर पर मिला है।
बिहार में विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश सहनी के पिता की हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि उनके घर पर पिता की किसी तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच के लिए एसआईटी गठित
दरभंगा एसएसपी जगुनाथ रेड्डी ने कहा कि जीतन सहनी का शव क्षत-विक्षत हालत में उनके घर से बरामद किया गया है। जानकारी के अनुसार जीतन सहनी का घर दरभंगा के सुपौल बाजार के अफजला पंचायत में है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है। जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी गई है। एसपी देहात (दरभंगा) की अगुवाई में एसआईटी मामले की जांच करेगी।
What's Your Reaction?