Uttarkashi Cloud Burst: बादलों से बरसी मौत… प्रशासन ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से भारी तबाही मची. एनडीआरएफ समेत सभी राहत एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं
उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के धराली में बादल फटने से भारी तबाही मची. एनडीआरएफ समेत सभी राहत एजेंसियां रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी हैं. बादल फटने से खीर गंगा नदी में आई बाढ़ में 5 लोंगों की मौत हो गई है. 50 से ज्यादा लोग लापता हैं. कई मकान और होटल तबाह हो गए हैं. इस बीच जिला प्रशासन उत्तरकाशी ने हेल्पलाइन नंबर (01374-222126, 222722, 9456556431) जारी किए हैं.
आईटीबीपी की 3 टीमों को घटनास्थल पर भेजा गया
गृह मंत्री अमित शाह ने इस तबाही को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, धराली में अचानक आई बाढ़ के संबंध में उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी से बात की और जानकारी ली. पास में ही तैनात आईटीबीपी की 3 टीम को घटनास्थल पर भेजा गया है. इसके साथ ही एनडीआरएफ की 4 टीम भी रवाना कर दी गई हैं.
What's Your Reaction?