Uttarakhand Chamoli Avalanche: एवलांच से बड़ा हादसा, 47 कर्मचारियों को सुरक्षित निकाला गया बाहर
उत्तराखंड के चमोली में एवलांच हादसा के बाद फंसे बीआरओ के 55 कर्मचारियों में से अब तक 47 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है.

उत्तराखंड के चमोली में एवलांच हादसा के बाद फंसे बीआरओ के 55 कर्मचारियों में से अब तक 47 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है. उनमे से कई लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. हालात का जायजा लेने के लिए CM धामी आज चमोली जाएंगे.
बता दें, ये घटना बद्रीनाथ से 3 किलोमीटर दूर चमोली के माणा गांव में हुई. यहां बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशनकी टीम चमोली-बद्रीनाथ हाईवे पर बर्फ हटाने के काम में लगी हुई है. क्विक रिस्पॉन्स टीम के 100 से ज्यादा जवान तत्काल रेस्क्यू में जुटे. इसमें डॉक्टर, एम्बुलेंस स्टाफ भी शामिल हैं. NDRF, SDRF, ITBP और BRO की टीमें मौके पर मौजूद है. हेलिकॉप्टर और ड्रोन टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है.
रेस्क्यू ऑपरेशन तेज, प्रशासन अलर्ट पर
स्थानीय प्रशासन, एसडीआरएफ और आईटीबीपी की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है, लेकिन भारी बर्फबारी और दुर्गम इलाके के कारण ऑपरेशन में कठिनाइयां आ रही हैं।
मौसम बना चुनौती, हादसे की जांच के आदेश
मौसम विभाग के अनुसार, क्षेत्र में लगातार बर्फबारी हो रही है, जिससे राहत कार्य प्रभावित हो सकता है। राज्य सरकार ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं और प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है, और प्रशासन जल्द से जल्द सभी फंसे हुए कर्मचारियों को सुरक्षित निकालने के प्रयास में जुटा हुआ है।
What's Your Reaction?






