हिसार दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन
आज हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे.

आज हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. इस मौके पर अमित शाह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ICU यूनिट का लोकार्पण और पीजी हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही मेडिकल कालेज परिसर में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.
इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम नायब सिंह सैनी और कई मंत्री मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के लिहाज से कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन और किसी तरह की वस्तु उड़ाने पर पाबंदी रहेगी. पुलिस की पांच कंपनियां तैनात की जाएंगी, जिसमें 2 कंपनी दूसरे जिलों से बुलाई गई हैं। मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में धारा 163 लागू की गई है।
What's Your Reaction?






