हिसार दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन

आज हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे.

Mar 31, 2025 - 12:11
 41
हिसार दौरे पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन

आज हिसार के अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. इस मौके पर अमित शाह अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में ICU यूनिट का लोकार्पण और पीजी हॉस्टल का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही मेडिकल कालेज परिसर में महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा का अनावरण भी करेंगे.

 इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ सीएम नायब सिंह सैनी और कई मंत्री मौजूद रहेंगे. सुरक्षा के लिहाज से कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में ड्रोन और किसी तरह की वस्तु उड़ाने पर पाबंदी रहेगी. पुलिस की पांच कंपनियां तैनात की जाएंगी, जिसमें 2 कंपनी दूसरे जिलों से बुलाई गई हैं। मेडिकल कॉलेज में कार्यक्रम स्थल के 2 किलोमीटर के दायरे में धारा 163 लागू की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।