केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन को किया संबोधित 

उन्होंने आगे कहा कि अगर हम भारत को सर्वोच्च बनाना चाहते हैं तो ये नशा मुक्त भारत के बिना हासिल नहीं किया जा सकता।

Jan 11, 2025 - 19:09
 25
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्रीय सुरक्षा पर क्षेत्रीय सम्मेलन को किया संबोधित 

दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में नशा तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन में उत्तर भारत के राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने वर्चुअली हिस्सा लिया। इस दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि हमने उत्तरी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ नशा तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा की स्थिति का जायजा लेने के लिए एक बैठक बुलाई थी जिसमें नशे के खिलाफ जारी लड़ाई को लेकर समीक्षा की गई। 

गृह मंत्री अमित शाह ने बैठक पर जानकारी देते हुए बताया कि साल 2024 में पुलिस और एनसीबी ने 16,914 करोड़ रूपए के ड्रग्स जब्त करने में सफलता हासिल की है,  जो कि आजादी के बाद का सबसे बड़ा आंकड़ा है। 

उन्होंने आगे कहा कि अगर हम भारत को सर्वोच्च बनाना चाहते हैं तो ये नशा मुक्त भारत के बिना हासिल नहीं किया जा सकता। नशे के खिलाफ यह लड़ाई केंद्र और राज्य सरकारों को एक साथ मिलकर लड़नी होगी। आज हमने जब्त किए गए नशीले पदार्थों को जलाने की पहल की है अगले 10 दिनों में करीब 1 लाख किलोग्राम नशीले पदार्थ नष्ट किए जाएंगे। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow