केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का लखनऊ में कार्यक्रम, 'सांसद खेल महाकुंभ' का करेंगे शुभारंभ
केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह इन दिनो लखनऊ के दौरे पर है. शुक्रवार को लखनऊ पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत बीजेपी के कई नेताओं ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया.

केंद्रीय रक्षा मंत्री और लखनऊ सांसद राजनाथ सिंह इन दिनो लखनऊ के दौरे पर है. शुक्रवार को लखनऊ पहुंचने पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक समेत बीजेपी के कई नेताओं ने राजनाथ सिंह का स्वागत किया. दूसरे दिन आज सुबह राजनाथ सिंह केडी सिंह बाबू स्टेडियम में आयोजित 'सांसद खेल महाकुंभ' का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद सुबह 11 बजे प्रबुद्ध जन और कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. जहां वो कई मुद्दों को लेकर उनके साथ चर्चा कर सकते है. वही शाम 6.30 बजे राजनाथ सिंह कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे जहां वो उनसे लखनऊ में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी लेंगे.
What's Your Reaction?






