अमेरिका के कैलिफोर्निया में F-16 लड़ाकू विमान क्रैश, जमीन से टकराते ही भड़की आग; पायलट ने इजेक्ट होकर बचाई जान
अमेरिका के कैलिफोर्निया में यूएस एयरफोर्स का एक F-16 फाइटर जेट ट्रेनिंग मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जमीन से टकराते ही विमान में आग भड़क उठी और कुछ ही सेकंड में वह आग का गोला बनकर रेगिस्तान में गिर पड़ा
अमेरिका के कैलिफोर्निया में यूएस एयरफोर्स का एक F-16 फाइटर जेट ट्रेनिंग मिशन के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जमीन से टकराते ही विमान में आग भड़क उठी और कुछ ही सेकंड में वह आग का गोला बनकर रेगिस्तान में गिर पड़ा। हादसे के वक्त पायलट ने समय रहते इजेक्ट कर लिया और पैराशूट की मदद से अपनी जान बचा ली।
यह घटना साउथ कैलिफोर्निया के ट्रॉना शहर में एयरपोर्ट से करीब 3 किलोमीटर दूर हुई। जानकारी के मुताबिक अमेरिकी वायुसेना की एलीट डेमोंस्ट्रेशन टीम ‘थंडरबर्ड्स’ का F-16C फाइटिंग फाल्कन जेट हादसे का शिकार हुआ। टक्कर के बाद विमान पूरी तरह जलकर खाक हो गया।
पायलट का कहना है कि उड़ान के दौरान अचानक विमान का कंट्रोल छूट गया था, जिसके बाद उसने तुरंत इजेक्ट करने का निर्णय लिया। उसे मामूली चोटें आई हैं और उसे रिजक्रेस्ट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। वायुसेना ने जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?