UP News : RSS प्रमुख मोहन भागवत वृंदावन पहुंचे, सात दिवसीय प्रवास के दौरान होगी अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत सात दिवसीय प्रवास पर रविवार को वृंदावन के केशवधाम पहुंच गए।

Jan 4, 2026 - 12:15
Jan 4, 2026 - 12:16
 11
UP News : RSS प्रमुख मोहन भागवत वृंदावन पहुंचे, सात दिवसीय प्रवास के दौरान होगी अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत सात दिवसीय प्रवास पर रविवार को वृंदावन के केशवधाम पहुंच गए। रविवार से शुरू हो रही अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक में वह संघ के विभिन्न प्रतिनिधियों और संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इस बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों, अब तक की प्रगति और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी। 

संघ प्रमुख मोहन भागवत के स्वागत को सजा वृंदावन, सात दिन का रहेगा प्रवास;  Amit Shah और CM Yogi भी आएंगे - mohan bhagwats 7day vrindavan visit for rss  meet

मथुरा पहुंचने RSS प्रमुख मोहन भागवत

डॉ. भागवत को सुबह पांच बजे भोपाल से तेलंगाना एक्सप्रेस के जरिए मथुरा पहुंचना था, लेकिन ट्रेन दो घंटे देरी से पहुंची। वह सुबह करीब सात बजे मथुरा जंक्शन पहुंचे, जहां से कार द्वारा वृंदावन स्थित केशवधाम रवाना हुए। शाम को केशवधाम में उनकी पदाधिकारियों के साथ परिचय बैठक होगी।

संघ प्रमुख प्रसिद्ध चंद्रोदय मंदिर जाएंगे

संघ प्रमुख 10 जनवरी की सुबह प्रसिद्ध चंद्रोदय मंदिर जाएंगे, जहां वे अक्षयपात्र फाउंडेशन द्वारा संचालित मिड-डे मील योजना का निरीक्षण करेंगे। वे खुद बच्चों को भोजन परोसेंगे और फाउंडेशन के प्रमुख मधु पंडित दास तथा अन्य ट्रस्टियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे वे नाभापीठ सुदामा कुटी के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे।

अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात

सूत्रों के अनुसार, डॉ. मोहन भागवत के वृंदावन प्रवास के दौरान कई वरिष्ठ नेता उनसे मुलाकात कर सकते हैं। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम शामिल हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।