UP News : RSS प्रमुख मोहन भागवत वृंदावन पहुंचे, सात दिवसीय प्रवास के दौरान होगी अखिल भारतीय कार्यकारिणी बैठक
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत सात दिवसीय प्रवास पर रविवार को वृंदावन के केशवधाम पहुंच गए।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के प्रमुख डॉ. मोहन भागवत सात दिवसीय प्रवास पर रविवार को वृंदावन के केशवधाम पहुंच गए। रविवार से शुरू हो रही अखिल भारतीय कार्यकारिणी की बैठक में वह संघ के विभिन्न प्रतिनिधियों और संगठनों के पदाधिकारियों के साथ विचार-विमर्श करेंगे। इस बैठक में संघ के शताब्दी वर्ष की तैयारियों, अब तक की प्रगति और आगे की रणनीति पर चर्चा होगी।
मथुरा पहुंचने RSS प्रमुख मोहन भागवत
डॉ. भागवत को सुबह पांच बजे भोपाल से तेलंगाना एक्सप्रेस के जरिए मथुरा पहुंचना था, लेकिन ट्रेन दो घंटे देरी से पहुंची। वह सुबह करीब सात बजे मथुरा जंक्शन पहुंचे, जहां से कार द्वारा वृंदावन स्थित केशवधाम रवाना हुए। शाम को केशवधाम में उनकी पदाधिकारियों के साथ परिचय बैठक होगी।
संघ प्रमुख प्रसिद्ध चंद्रोदय मंदिर जाएंगे
संघ प्रमुख 10 जनवरी की सुबह प्रसिद्ध चंद्रोदय मंदिर जाएंगे, जहां वे अक्षयपात्र फाउंडेशन द्वारा संचालित मिड-डे मील योजना का निरीक्षण करेंगे। वे खुद बच्चों को भोजन परोसेंगे और फाउंडेशन के प्रमुख मधु पंडित दास तथा अन्य ट्रस्टियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे वे नाभापीठ सुदामा कुटी के शताब्दी समारोह में शामिल होंगे।
अमित शाह से कर सकते हैं मुलाकात
सूत्रों के अनुसार, डॉ. मोहन भागवत के वृंदावन प्रवास के दौरान कई वरिष्ठ नेता उनसे मुलाकात कर सकते हैं। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम शामिल हैं।
What's Your Reaction?