UP News : PM मोदी ने काशी में वॉलीबॉल महाकुंभ का वर्चुअली किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को वर्चुअल रूप से संबोधित भी किया, इस दौरान उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा कि 'बनारस के जानल चाहत हउआ त बनारस आवे के पड़ी'...

Jan 4, 2026 - 17:46
 12
UP News : PM मोदी ने काशी में वॉलीबॉल महाकुंभ का वर्चुअली किया शुभारंभ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (04 दिसंबर) अपने संसदीय क्षेत्र काशी में डॉ. संपूर्णानंद स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित 72वीं नेशनल वॉलीबॉल चैंपियनशिप का वर्चुअल रूप से उद्घाटन किया, इस दौरान वहां पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे। 

वाराणसी में वॉलीबॉल का महाकुंभ,पीएम नरेंद्र मोदी करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री मोदी इस कार्यक्रम में दोपहर 12 बजे जुड़े थे इस दौरान पूरा स्टेडियम हर-हर महादेव के नारे से गूंज उठा। वहीं प्रधानमंत्री मोदी ने भी वहां मौजूद खिलाड़ियों, उनके कोच और कार्यकर्ताओं का नमः पार्वती पतये हर-हर महादेव के जयघोष के साथ अभिवादन किया।

प्रधानमंत्री मोदी ने खिलाड़ियों को वर्चुअल रूप से संबोधित भी किया, इस दौरान उन्होंने भोजपुरी भाषा में कहा कि 'बनारस के जानल चाहत हउआ त बनारस आवे के पड़ी'... मतलब बनारस को जानने-समझने के लिए यहां आना जरूरी है, अब आप सभी बनारस आ गए हैं तो यहां की संस्कृति को भी समझ जाएंगे।

उन्होंने आगे कहा कि वॉलीबॉल हमें टीम फर्स्ट का संदेश देती है, सभी प्लेयर्स अपनी टीम के लिए खेलते हैं। यह खेल हमें सिखाता है कि कोई भी जीत हमारे अकेले की नहीं होती है। टीम की जीत से सभी जीतते हैं। हमारे देश में भी (इंडिया फर्स्ट) की भावना है।

मंच पर मौजूद उप-मुख्यमंत्री बृजेश पाठक और महापौर अशोक तिवारी ने अंग वस्त्र और स्मृति चिन्ह देकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया, जिसके बाद दे मातरम... गीत गाकर कार्यक्रम को आगे बढ़ाया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow