UP News : लखनऊ ATS की बड़ी कार्रवाई, हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, विदेशों से जुड़ा कनेक्शन

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से जुड़े धर्मांतरण और महिला रेजिडेंट डॉक्टर के यौन शोषण के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। आरोपी डॉ. रमीज मलिक की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Jan 12, 2026 - 14:10
Jan 12, 2026 - 14:10
 14
UP News : लखनऊ ATS की बड़ी कार्रवाई, हिंदू महिलाओं का धर्म परिवर्तन करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, विदेशों से जुड़ा कनेक्शन

किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) से जुड़े धर्मांतरण और महिला रेजिडेंट डॉक्टर के यौन शोषण के मामले ने अब नया मोड़ ले लिया है। आरोपी डॉ. रमीज मलिक की गिरफ्तारी हो चुकी है। सूत्रों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश ATS ने लखनऊ पुलिस से रमीज और उसके पूरे नेटवर्क की विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। 

डॉ. शाहीन सईद से जुड़ाव ने बढ़ाई जांच एजेंसियों की चिंता

पूछताछ में यह सामने आया है कि डॉ. रमीज मलिक का संपर्क डॉ. शाहीन सईद से रहा है, जो पहले दिल्ली ब्लास्ट केस में गिरफ्तार हो चुकी है। रमीज ने माना कि उसकी शाहीन सईद से मेडिकल कॉन्फ्रेंस के दौरान मुलाकात हुई थी और बाद में दोनों के बीच बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। इस कनेक्शन को जांच एजेंसियां संवेदनशील मान रही हैं। 

विदेशी फंडिंग और यात्राओं की जांच जारी

डॉ. रमीज के विदेशी कनेक्शन भी अब जांच के दायरे में आ गए हैं। लखनऊ पुलिस उसकी विदेश यात्राओं का पूरा ब्यौरा जुटा रही है। बताया जा रहा है कि आगरा में MBBS की पढ़ाई के दौरान और बाद में लखनऊ में नौकरी के समय वह कई बार विदेश गया था। अब जांच हो रही है कि उन यात्राओं का उद्देश्य क्या था और किन लोगों से उसका संपर्क हुआ।

आगरा में हिंदू युवती से किया निकाह

जांच में खुलासा हुआ है कि रमीज ने आगरा में पढ़ाई के दौरान धर्मांतरण के बाद एक हिंदू युवती से निकाह किया था। यह निकाह पीलीभीत में कराया गया था। पुलिस अब उस काजी और गवाहों की तलाश कर रही है जिन्होंने यह निकाह करवाया। जांच एजेंसियां सबूत जुटा कर रही हैं कि यह निकाह एक व्यक्तिगत निर्णय या किसी संगठित धर्मांतरण गिरोह का हिस्सा था।

जांच के घेरे में KGMU का एक और डॉक्टर

इस केस में अब एक और जूनियर डॉक्टर का नाम सामने आया है, जो रमीज का करीबी बताया जा रहा है। जांच में पता चला है कि उसके कहने पर KGMU हॉस्टल में कई बार धार्मिक तकरीरें आयोजित की गईं। पुलिस अब यह पता लगा रही है कि इन सभाओं का उद्देश्य क्या था और इनमें कौन-कौन शामिल होता था। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Ram Janam Chauhan राम जन्म चौहान नवंबर 2025 से MH One News चैनल में बतौर कंटेंट राइटर जुड़े हुए हैं। वर्तमान में वह राजनीति, ट्रेंडिंग टॉपिक और अपराध से जुड़ी खबरें लिखते हैं। उन्हें सेहत और लाइफस्टाइल से जुड़े विषयों पर भी खबरें लिखने में विशेष रुचि है। राम जन्म ने दिल्ली के डॉ. भीमराव आंबेडकर कॉलेज से हिंदी पत्रकारिता में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की हुई है। राम जन्म विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों के साथ काम कर चुके हैं। जागरण न्यू मीडिया में वेब कंटेंट राइटर के रूप में भी काम किया है। जी मीडिया कॉर्पोरेशन लिमिटेड में ‘The Health Site’ के लिए सोशल मीडिया ऑप्टिमाइजेशन (SMO) और ‘Techclusive’ के लिए कंटेंट राइटिंग की है।