UP News : गणतंत्र दिवस से पहले हापुड़ में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 200 किलो विस्फोटक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार
गणतंत्र दिवस से पहले, हापुड़ पुलिस ने देश विरोधी तत्वों को बड़ा झटका दिया है। सुरक्षा में सेंध लगाने की साजिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है।
गणतंत्र दिवस से पहले हापुड़ पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। देश की सुरक्षा को नुकसान पहुंचाने की साजिश को नाकाम करते हुए पुलिस ने समय रहते कार्रवाई की और सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देने की कोशिश पर रोक लगा दी। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने एक मकान से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है, साथ ही एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया है।
200 किलो गन कॉटन और 2000 विस्फोटक कैंडल जब्त
पुलिस ने कार्रवाई के दौरान करीब 200 किलोग्राम गन कॉटन पाउडर और 2000 सेलनुमा विस्फोटक कैंडल बरामद की हैं। इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक मिलने से सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया है।
बाबूगढ़ क्षेत्र में छापेमारी
पुलिस के अनुसार, गाजियाबाद निवासी नदीम यह विस्फोटक सामग्री थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव फतेहपुर स्थित एक मकान में लेकर पहुंचा था। गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए संबंधित मकान पर छापा मारा। तलाशी के दौरान वहां से विस्फोटक सामग्री का जखीरा बरामद हुआ।
पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
मौके से पुलिस ने आरोपी नदीम को गिरफ्तार कर लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पुलिस को कई अहम जानकारियां मिली हैं, जिसके आधार पर आरोपी के अन्य साथियों की तलाश तेज कर दी गई है। न्यूज18 के पास आरोपी की एक्सक्लूसिव तस्वीर भी मौजूद है।
सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
इस बड़ी बरामदगी के बाद जिले सहित आसपास के इलाकों में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गई हैं। पुलिस आरोपी से गहन पूछताछ कर रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि इतनी बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री कहां से लाई गई और इसका इस्तेमाल कहां किया जाना था।
यह भी पढ़ें : Delhi-NCR में जहरीली हवा का कहर: घनी स्मॉग से ढकी राजधानी...
What's Your Reaction?