UP News : महात्मा गांधी के पुण्यतिथि पर CM योगी ने दी श्रद्धांजलि, ‘रघुपति राघव राजाराम’ भजन से गूंजा माहौल
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को लखनऊ में श्रद्धा और सम्मान का वातावरण देखने को मिला।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर शुक्रवार को लखनऊ में श्रद्धा और सम्मान का वातावरण देखने को मिला। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के GPO पार्क पहुंचकर महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें श्रद्धांजलि दी।
CM योगी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को किया नमन
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शांत वातावरण में गांधी प्रतिमा के समक्ष खड़े होकर राष्ट्रपिता को नमन किया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने भी पुष्प अर्पित कर अपनी श्रद्धा व्यक्त की। आयोजन स्थल पर अनुशासन और गंभीरता का माहौल रहा, जो गांधी जी के आदर्शों को प्रतिबिंबित करता दिखा।
भजनों से गूंज उठा माहौल
श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने महात्मा गांधी के प्रिय भजनों की प्रस्तुति दी। ‘रघुपति राघव राजाराम’ समेत अन्य भजनों की मधुर धुनों से पूरा पार्क गूंज उठा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लगभग 15 मिनट तक ध्यानपूर्वक बैठकर इन भजनों को सुना। उन्होंने बच्चों के प्रयासों की सराहना की और अंत में सभी स्कूली बच्चों के साथ गांधी प्रतिमा के सामने स्मृति चित्र भी खिंचवाया।
CM योगी ने ‘एक्स’ पर दी जानकारी
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर भी राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा कि महात्मा गांधी का सत्यनिष्ठ जीवन, अहिंसा के प्रति उनकी अडिग आस्था और मानवता के लिए उनका समर्पण आज भी पूरी दुनिया को दिशा दिखाता है। उन्होंने नागरिकों से गांधी जी के आदर्शों को अपनाकर एक समृद्ध, न्यायपूर्ण और विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने की अपील की।
What's Your Reaction?