हरियाणा के 2 मोस्ट वांटेड गैंगस्टर विदेश में गिरफ्तार, जल्द लाया जाएगा भारत
भानु राणा जेल में बंद होने के बावजूद मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिए अपने गैंग को निर्देश देता था और उसका नेटवर्क हरियाणा, पंजाब और दिल्ली तक फैला हुआ है।
हरियाणा पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बड़ी कामयाबी मिली है। सुरक्षा एजेंसियों ने भारत के दो मोस्ट वांटेड गैंगस्टर वेंकटेश गर्ग और भानु राणा को जॉर्जिया और अमेरिका में हिरासत में लिया है और दोनों को जल्द भारत लाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। वेंकटेश गर्ग को जॉर्जिया से प्रत्यर्पित किया जा रहा है, जबकि भानु राणा को अमेरिका से डिपोर्ट किया जाएगा।
बता दें कि वेंकटेश गर्ग, हरियाणा के नारायणगढ़ का रहने वाला है. उसके खिलाफ हत्या, लूट और फिरौती के 10 से ज्यादा मामले दर्ज हैं..दूसरा आरोपी भानु राणा हरियाणा के करनाल का रहने वाला है, वह लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है और हथियार सप्लाई का नेटवर्क संभालता है। करनाल STF ने उसके इशारे पर काम कर रहे दो लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया था।
भानु राणा जेल में बंद होने के बावजूद मोबाइल और सोशल मीडिया के जरिए अपने गैंग को निर्देश देता था और उसका नेटवर्क हरियाणा, पंजाब और दिल्ली तक फैला हुआ है।
What's Your Reaction?