ईरान से कारोबार करने वालों पर ट्रंप का बड़ा ऐलान, 25% टैरिफ लगाने की चेतावनी

ट्रम्प के मुताबिक यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा, हालांकि व्हाइट हाउस की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक दस्तावेज जारी नहीं किया गया है।

Jan 13, 2026 - 08:32
Jan 13, 2026 - 15:04
 14
ईरान से कारोबार करने वालों पर ट्रंप का बड़ा ऐलान, 25% टैरिफ लगाने की चेतावनी

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ईरान के साथ व्यापार करने वाले देशों के खिलाफ सख्त कदम उठाने का ऐलान किया है। ट्रम्प ने सोमवार रात सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर पोस्ट कर कहा कि जो भी देश ईरान के साथ कारोबार करेगा, उस पर अमेरिका के साथ व्यापार में 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया जाएगा। ट्रम्प के मुताबिक यह फैसला तत्काल प्रभाव से लागू होगा, हालांकि व्हाइट हाउस की ओर से अब तक इस संबंध में कोई आधिकारिक दस्तावेज जारी नहीं किया गया है।

यह फैसला ऐसे समय पर आया है जब ईरान में सरकार और सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के खिलाफ बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन जारी हैं। इन प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसक कार्रवाई में अब तक 600 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। नॉर्वे स्थित गैर-सरकारी संगठन *ईरान ह्यूमन राइट्स (IHR)* के अनुसार मरने वालों में नाबालिग भी शामिल हैं, जबकि हजारों लोग घायल हुए हैं।

भारत, चीन और UAE पर पड़ सकता है असर

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान से व्यापार करने वाले प्रमुख देशों में चीन, संयुक्त अरब अमीरात (UAE) और भारत शामिल हैं। अगर अमेरिका की ओर से टैरिफ लागू किया जाता है तो इन देशों के अमेरिका के साथ व्यापार पर असर पड़ सकता है। वर्ल्ड बैंक के 2022 के आंकड़ों के अनुसार ईरान का सबसे ज्यादा व्यापार इन्हीं देशों के साथ रहा है।

ईरान का व्यापार और अर्थव्यवस्था

2022 में ईरान का कुल व्यापार करीब 140 अरब डॉलर का था। इसमें निर्यात लगभग 80.9 अरब डॉलर और आयात करीब 58.7 अरब डॉलर रहा। ईरान मुख्य रूप से कच्चा तेल, पेट्रोलियम उत्पाद, प्राकृतिक गैस, पेट्रोकेमिकल्स, स्टील और कृषि उत्पादों का निर्यात करता है, जबकि मशीनरी, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, औद्योगिक कच्चा माल और दवाएं आयात करता है।

अमेरिका को ईरान की चेतावनी

प्रदर्शनों के बीच ईरान ने अमेरिका को कड़ी चेतावनी भी दी है। ईरानी संसद के अध्यक्ष मोहम्मद बागर गालीबाफ ने कहा कि अगर अमेरिका ने ईरान पर हमला किया तो क्षेत्र में मौजूद अमेरिकी सैन्य ठिकानों, जहाजों और इजरायल को निशाना बनाया जाएगा। संसद के लाइव सत्र के दौरान सांसदों ने ‘डेथ टु अमेरिका’ के नारे भी लगाए।

महंगाई और टैक्स बढ़ोतरी से भड़का जनआक्रोश

ईरान में बढ़ती महंगाई और आर्थिक संकट ने आम लोगों की नाराजगी को और बढ़ा दिया है। दिसंबर 2025 में ईरानी मुद्रा रियाल गिरकर 1.45 मिलियन प्रति डॉलर के ऐतिहासिक निचले स्तर पर पहुंच गई। खाद्य पदार्थों की कीमतों में 72 प्रतिशत और दवाओं की कीमतों में करीब 50 प्रतिशत तक बढ़ोतरी दर्ज की गई है। इसके अलावा 2026 के बजट में सरकार द्वारा 62 प्रतिशत टैक्स बढ़ाने के प्रस्ताव ने भी लोगों के गुस्से को भड़का दिया है।

45 साल से जारी अमेरिकी प्रतिबंध

अमेरिका ने ईरान पर प्रतिबंधों की शुरुआत 1979 में इस्लामिक क्रांति और तेहरान स्थित अमेरिकी दूतावास पर कब्जे के बाद की थी। तब से लेकर अब तक करीब 45 वर्षों में अमेरिका ने ईरान पर कई तरह के आर्थिक और व्यापारिक प्रतिबंध लगाए हैं। ट्रम्प का ताजा ऐलान इसी कड़ी में एक और बड़ा कदम माना जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow