रूस के पूर्व राष्ट्रपति के बयान पर भड़के ट्रंप, रूस के पास तैनात होंगी परमाणु पनडुब्बियां
पूर्व रूसी राष्ट्रपति मेदवेदेव ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति की रूस को धमकी युद्ध शुरू कर सकती है यह रूस और यूक्रेन के बीच नहीं, बल्कि अमेरिका के साथ होगा।
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने दो परमाणु पनडुब्बियों को रूस के पास तैनात करने का आदेश दिया है, ट्रंप का ये आदेश पूर्व रूसी राष्ट्रपति और वर्तमान में रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव की धमकियों के जवाब में दिया गया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट करते हुए ट्रंप ने लिखा कि रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में रूस की सुरक्षा परिषद के उपाध्यक्ष दिमित्री मेदवेदेव के भड़काऊ बयानों को देखते हुए उन्होंने परमाणु पनडुब्बियों को उपयुक्त क्षेत्रों में तैनात करने का आदेश दिया है, यह एहतियात के तौर पर किया गया है।
बता दें कि पूर्व रूसी राष्ट्रपति मेदवेदेव ने ट्रंप पर निशाना साधते हुए कहा था कि अमेरिकी राष्ट्रपति की रूस को धमकी युद्ध शुरू कर सकती है यह रूस और यूक्रेन के बीच नहीं, बल्कि अमेरिका के साथ होगा।
What's Your Reaction?