आल इंडिया सिविल सर्विसेज की राज्य स्तरीय टीमों का ट्रायल 24 दिसंबर से
क्रिकेट टीम का चयन आगामी आदेशों तक स्थगित किया गया है और टेबल टेनिस की उस टीम को ही वैध माना जाएगा जो गत 9 दिसंबर 2024 करनाल में ट्रायल के दौरान चुनी गई थी।
एमएच वन ब्यूरो, चंडीगढ़ : आल इंडिया सिविल सर्विसेज खेलों के लिए राज्य स्तरीय टीमों का ट्रायल 24 दिसंबर 2024 से किया जाएगा। इस बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा के खेल विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि हरियाणा राज्य की ओर से भाग लेने वाले टेबल -टेनिस, कबड्डी, बास्केटबॉल, क्रिकेट और बैडमिंटन खिलाडियों के चयन के लिए संबंधित जिला खेल अधिकारी कमेटी के अध्यक्ष होंगे।
उन्होंने आगे बताया कि आल इंडिया सिविल सर्विसेज बैडमिंटन चैम्पियनशिप हेतु 24 दिसंबर को पंचकूला में राज्य स्तरीय टीम का चयन होगा। इसके अलावा , बास्केटबॉल टीम का चयन भी पंचकूला में ही 24 दिसंबर को होगा, जबकि कबड्डी टीम का चयन 25 दिसंबर को रोहतक में होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि क्रिकेट टीम का चयन आगामी आदेशों तक स्थगित किया गया है और टेबल टेनिस की उस टीम को ही वैध माना जाएगा जो गत 9 दिसंबर 2024 करनाल में ट्रायल के दौरान चुनी गई थी।
What's Your Reaction?