ग्रेटर नोएडा में आज से शुरू हो रहा ट्रेड शो, उपराष्ट्रपति और CM योगी करेंगे शुभारंभ
उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य हैं जहां खुद का अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो होता है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में आज से एक्सपो मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो की शुरूआत होने जा रही है। पांच दिवसीय ट्रेड शो का उद्घाटन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। बता दें कि इस ट्रेड शो में 80 से अधिक देशों के 500 से अधिक विदेशी निवेशक शामिल होंगे साथ ही देश प्रदेश की पारंपरिक कारीगरी समेत विभिन्न विभागों के करीब ढाई हजार से अधिक स्टॉल लगाए जाएंगे।
इस पांच दिवसीय ट्रेड शो का शुभारंभ दोपहर करीब 12 बजे होगा, मंगलवार को प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने मार्ट पहुंचकर मेले की तैयारी का जायजा लिया जिसके बाद उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रेड शो को हर सितंबर में करने का निर्देश दिया है साथ ही वह प्रदेश के सभी मंडलों में ट्रेड शो आयोजन करने की तैयारी में जुटे हैं इससे प्रदेश के छोटे उद्यमियों को वैश्विक बाजार मिलेगा। गौरतलब हो कि उत्तर प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य हैं जहां खुद का अंतरराष्ट्रीय ट्रेड शो होता है।
What's Your Reaction?