हरियाणा में कल से होगा टोल टैक्स महंगा, NHAI ने जारी की नई लिस्ट 

गुरुग्राम NH-48 के खेड़की दौला टोल की बात करें तो यहां से रोजाना तकरीबन एक लाख वाहनों की आवाजाही होती है।

Mar 31, 2025 - 16:09
Mar 31, 2025 - 20:18
 25
हरियाणा में कल से होगा टोल टैक्स महंगा, NHAI ने जारी की नई लिस्ट 

एक अप्रैल यानी कल से हरियाणा में राष्ट्रीय राजमार्ग पर सफर करना महंगा होने जा रहा है। नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) की ओर से टोल टैक्स बढ़ाने की सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। 

बता दें कि NHAI की तरफ से प्रत्येक टोल प्लाजा पर मौजूदा दरों में 4 से 5 फीसदी के बीच बढ़ोतरी की गई है। वहीं, अगर सबसे पहले गुरुग्राम NH-48 के खेड़की दौला टोल की बात करें तो यहां से रोजाना तकरीबन एक लाख वाहनों की आवाजाही होती है।

NHAI की तरफ से जारी हुई नई रेट लिस्ट के मुताबिक भारी वाहनों के लिए टॉल टैक्स में 5 रुपए की बढ़ोतरी की गई है। हालांकि कार और जीप के लिए टॉल टैक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है इसके अलावा मासिक पास में भी 20 से 30 रुपए की सभी वाहनों में बढ़ोतरी हुई है। सबसे ज्यादा बढ़ोतरी मासिक पास की भारी वाहनों पर हुई है जिसका रेट 3 हजार 675 से बढ़ कर 3 हजार 770 रुपए कर दिया गया है। 

इधर झज्जर जिले में डीघल, छारा, आसोदा, मांडोठी, बादली समेत कुल 5 टोल हैं जहां पर भी NHAI की तरफ से टोल पर नए दरों की लिस्ट जारी की चुकी है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow