आज सावन महीने का आखिरी सोमवार, शिवालयों में भगवान शिव का विशेष जलाभिषेक
भक्त इस पूरे माह भगवान शिव की आराधना में लीन रहते हैं। खासकर सावन माह में पड़ने वाले सोमवार का महत्व और भी बढ़ जाता है
सावन या श्रावण मास 11 जुलाई से शुरू होकर 9 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन समाप्त होगा। इस बीच चार सावन सोमवार व्रत पड़े। आखिरी या चौथा सावन सोमवार व्रत 4 अगस्त 2025 को रखा जाएगा। यह दिन भगवान शिव का आशीर्वाद पाने के लिए एक शुभ अवसर की तरह है।
धार्मिक मान्यता है कि भगवान शिव पूरे सावन माह में भूलोक में निवास करते हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाते हैं। इसलिए भक्त इस पूरे माह भगवान शिव की आराधना में लीन रहते हैं। खासकर सावन माह में पड़ने वाले सोमवार का महत्व और भी बढ़ जाता है। इस दिन व्रत रखने का विधान है। तीन सावन सोमवार बीत जाने के बाद अब सावन माह के आखिरी सोमवार का व्रत 4 अगस्त को है।
वैसे तो भोले बाबा बहुत ही सरल स्वभाव के हैं और उन्हें प्रसन्न करने के लिए किसी विशेष व्यंजन या दुर्लभ वस्तु की आवश्यकता नहीं होती। बल्कि भगवान शिव ऐसी चीजों से प्रसन्न होते हैं जो प्रकृति से जुड़ी हों और सभी जगहों पर आसानी से मिल जाती हों। ऐसे में सावन के आखिरी सोमवार पर भोले बाबा को प्रसन्न करने के लिए आप अपनी राशि के अनुसार मंत्रों का जाप करते हुए शिवलिंग पर कुछ चीजें चढ़ा सकते हैं। इससे शिव प्रसन्न होंगे और मनचाहा वरदान देंगे।
What's Your Reaction?