सावन का पहला सोमवार आज, देशभर के मंदिरों में उमड़ा श्रद्धालुओं का तांता
सावन 2025 के पहले सोमवार को भारत के विभिन्न शिव मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली.

सावन 2025 के पहले सोमवार को भारत के विभिन्न शिव मंदिरों में भारी भीड़ देखने को मिली. उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर से लेकर वाराणसी के काशी विश्वनाथ मंदिर तक, भक्तों का तांता लगा रहा. महाकाल मंदिर में भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. नासिक के त्र्यंबकेश्वर मंदिर में भी भक्तों का सैलाब उमड़ा. प्रयागराज के मनकामेश्वर मंदिर और अन्य कई मंदिरों में भी भक्तों ने पूजा-अर्चना की. सावन का पहला सोमवार भगवान शिव और पार्वती की आराधना का विशेष दिन माना जाता है, इस दिन भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होने की मान्यता है. इस पवित्र दिन पर शिवालय हर-हर महादेव के जयकारों से गूंज उठे.
What's Your Reaction?






