गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, ड्रोन उड़ाने पर लगी पाबंदी

इस आदेश की कॉपी सभी डीसीपी, एसीपी, एसएचओ, पीडब्ल्यूडी, एनडीएमसी, एमसीडी और डीडीए को भेजी गई है। 

Jan 20, 2025 - 05:24
 13
गणतंत्र दिवस को लेकर दिल्ली में कड़ी सुरक्षा, ड्रोन उड़ाने पर लगी पाबंदी
Advertisement
Advertisement

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस के दौरान आतंकी हमलों की आशंका के चलते ड्रोन, मानव रहित विमान और गर्म हवा के गुब्बारे उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, जिसको लेकर दिल्ली पुलिस की ओर से एक आदेश भी जारी किया गया है। 

दिल्ली पुलिस ने ड्रोन, मानव रहित विमान और गर्म हवा के गुब्बारे उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया, यह आदेश गणतंत्र दिवस पर आतंकी हमलों की आशंका के मद्देनजर दिया गया है। 

पुलिस आयुक्त संजय कुमार अरोड़ा ने आदेश जारी करते हुए कहा कि यह प्रतिबंध एक फरवरी तक लागू रहेगा। दिल्ली पुलिस के मुताबिक गणतंत्र दिवस के दौरान आतंकी संगठन लोगों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को अपना निशाना बना सकते हैं।

आतंकी संगठनों की ओर से ड्रोन, चालक रहित विमान, हल्का विमान, गर्म हवा के गुब्बारे, रिमोट चालित विमान और ग्लाइडर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसलिए पुलिस आयुक्त ने एक फरवरी तक राष्ट्रीय राजधानी में इनकी उड़ान पर प्रतिबंध लगा दिया है। इस आदेश की कॉपी सभी डीसीपी, एसीपी, एसएचओ, पीडब्ल्यूडी, एनडीएमसी, एमसीडी और डीडीए को भेजी गई है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Purshottam Rathore पुरषोत्तम को मीडिया में काम करने का 4 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होनें अपने सफर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी जिसके बाद इन्होनें डिजिटल मीडिया का रुख किया। पुरषोत्तम को डिजिटल मीडिया में काम करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह मुख्य रूप से राजनीतिक खबरों में रुचि रखते हैं। पुरषोत्तम राजनीतिक खबरों को सरल भाषा में अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। फुर्सत के समय में, पुरषोत्तम को गाने सुनना पसंद है वह ज्यादातर हिंदी और भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं।