पटना मेट्रो के निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूर की मौत, निर्माणाधीन टनल में हुआ हादसा 

घटना के बाद मेट्रो निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने आरोप लागते हुए कहा कि इस घटना के दौरान मौके पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था जिसके बाद मजदूरों ने जमकर हंगामा भी किया। 

Oct 29, 2024 - 08:45
 41
पटना मेट्रो के निर्माण कार्य में लगे तीन मजदूर की मौत, निर्माणाधीन टनल में हुआ हादसा 
Advertisement
Advertisement

बिहार की राजधानी पटना मेट्रो के निर्माण कार्य में लगे 3 लोगों की मौत हो गई यह दर्दनाक हादसा मेट्रो के निर्माणधीन टनल में हुआ। जैसे किसी चलती ट्रेन का ब्रेक फेल होता है ठीक वैसे ही सामान ले जाने के लिए इस्तेमाल होने वाले हाइड्रोलिक लोको का ब्रेक फेल होने के कारण यह हादसा हुआ। 

पटना मेट्रो के निर्माण कार्य स्थल पर यह हादसा अब तक का सबसे बड़ा हादसा बताया जा रहा है। बता दें कि बीते सोमवार-मंगलवार की मध्य रात्रि यह हादसा अशोक राजपथ पर एनआईटी मोड़ के पास निर्माणधीन टनल जिस वक्त हुआ उस वक्त मेट्रो के निर्माण कार्य में लगभग 25 मजदूर कार्य कर रहे थे इस हादसे की चपेट में आने से एक की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान दो और मजदूरों की मौत हो गई। 

घटना के बाद मेट्रो निर्माण कार्य में लगे मजदूरों ने आरोप लागते हुए कहा कि इस घटना के दौरान मौके पर कोई भी अधिकारी मौजूद नहीं था जिसके बाद मजदूरों ने जमकर हंगामा भी किया। 

पटना पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि दो घायल व्यक्तियों को PMCH में भर्ती कराया गया है। मरने वालों में तीनों मजदूर उड़ीसा के रहने वाले हैं मरनेवालों में एक हाइड्रोलिक लोको पायलट जबकि दूसरा टीबीएम ऑपरेटर है वहीं पटना मेट्रो के आधिकारिक बयान के अनुसार इस घटना में रात ढाई बजे तक तीन की मौत हो गई जबकि चार का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow