तीन मंजिला इमारत ढही, 6 लोगों की हुई मौत अभी भी कई लोग मलबे में फंसे 

जिलाधिकारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार सुबह 3 बजे तक लगभग 10 घंटो के रेस्क्यू ऑपरेशन में 11 लोगों को मलबे से बाहर निकलकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमे जिलाधिकारी के अनुसार 6 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी 4 लोगों के अभी भी मलबे में दब होने की आशंका है।

Sep 15, 2024 - 12:10
 23
तीन मंजिला इमारत ढही, 6 लोगों की हुई मौत अभी भी कई लोग मलबे में फंसे 
Advertisement
Advertisement

उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां लोहिया नगर जाकिर कालोनी में शनिवार को तेज बारिश के कारण एक तीन मंजिला इमारत ढह गई और मलबे में परिवार के लगभग 15 लोग दब गए।  

जिलाधिकारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार सुबह 3 बजे तक लगभग 10 घंटो के रेस्क्यू ऑपरेशन में 11 लोगों को मलबे से बाहर निकलकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमे जिलाधिकारी के अनुसार 6 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी 4 लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है। 


यह घटना शनिवार शाम लगभग 5 बजे की है जहां यह तीन मंजिला मकान इतना तेजी से भरभरा कर ढह गया कि घर में मौजूद लोगो को निकलने का मौका तक नही मिला। सूचना इलाके में आग की तरह फैली और देखते ही देखते हजारों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंचने लगी, लेकिन एक के ऊपर एक, तीन भारी लेंटर की परतों के सामने हजारों की भीड़ भी बेबस बनकर रह गई और मलबे में दब लोगो को निकलने में नाकामयाब रही। 


सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और फायर सर्विस के जवान पहुंचे और स्थानीय नागरिको की सहायता से बचाव अभियान चलाया। बता दें कि मुस्लिम बहुल इलाका होने के कारण जाकिर कालोनी की तंग गलियां होने की वजह से जेसीबी जैसी मशीनें घटनास्थल पर नही पहुंच पा रही थी जिस कारण मैनुअली रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

Purshottam Rathore पुरषोत्तम को मीडिया में काम करने का 4 साल से ज्यादा का अनुभव है। इन्होनें अपने सफर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की थी जिसके बाद इन्होनें डिजिटल मीडिया का रुख किया। पुरषोत्तम को डिजिटल मीडिया में काम करने का 2 साल से ज्यादा का अनुभव है और वह मुख्य रूप से राजनीतिक खबरों में रुचि रखते हैं। पुरषोत्तम राजनीतिक खबरों को सरल भाषा में अपने पाठकों तक पहुंचाते हैं। फुर्सत के समय में, पुरषोत्तम को गाने सुनना पसंद है वह ज्यादातर हिंदी और भोजपुरी गाने सुनना पसंद करते हैं।