तीन मंजिला इमारत ढही, 6 लोगों की हुई मौत अभी भी कई लोग मलबे में फंसे
जिलाधिकारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार सुबह 3 बजे तक लगभग 10 घंटो के रेस्क्यू ऑपरेशन में 11 लोगों को मलबे से बाहर निकलकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमे जिलाधिकारी के अनुसार 6 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी 4 लोगों के अभी भी मलबे में दब होने की आशंका है।
उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां लोहिया नगर जाकिर कालोनी में शनिवार को तेज बारिश के कारण एक तीन मंजिला इमारत ढह गई और मलबे में परिवार के लगभग 15 लोग दब गए।
जिलाधिकारी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार सुबह 3 बजे तक लगभग 10 घंटो के रेस्क्यू ऑपरेशन में 11 लोगों को मलबे से बाहर निकलकर अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमे जिलाधिकारी के अनुसार 6 लोगों की मौत हो चुकी है और अभी 4 लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है।
यह घटना शनिवार शाम लगभग 5 बजे की है जहां यह तीन मंजिला मकान इतना तेजी से भरभरा कर ढह गया कि घर में मौजूद लोगो को निकलने का मौका तक नही मिला। सूचना इलाके में आग की तरह फैली और देखते ही देखते हजारों की भीड़ घटनास्थल पर पहुंचने लगी, लेकिन एक के ऊपर एक, तीन भारी लेंटर की परतों के सामने हजारों की भीड़ भी बेबस बनकर रह गई और मलबे में दब लोगो को निकलने में नाकामयाब रही।
सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस और फायर सर्विस के जवान पहुंचे और स्थानीय नागरिको की सहायता से बचाव अभियान चलाया। बता दें कि मुस्लिम बहुल इलाका होने के कारण जाकिर कालोनी की तंग गलियां होने की वजह से जेसीबी जैसी मशीनें घटनास्थल पर नही पहुंच पा रही थी जिस कारण मैनुअली रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया गया।
What's Your Reaction?