तरनतारन में ड्रेन में कंबल से लिपटे मिले तीन शव 

कुछ लोगों के अनुसार इन शवों को बाहर से लाकर फेंका गया था यह कहीं से बहकर नहीं आए क्यूंकि ड्रेन का पानी बह नहीं रहा था।  

Nov 7, 2024 - 09:16
 8
तरनतारन में ड्रेन में कंबल से लिपटे मिले तीन शव 
Advertisement
Advertisement

पंजाब के तरनतारन में ड्रेन में 3 शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना हलका खेमकरण के गांव बैंका का है जहां से गुजरने वाले ड्रेन में से दो शव कंबल में लिपटे जबकि एक शव बोरी में बंद मिला। 

सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस ने तीनों शवों को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। बता दें कि तीनों शवों के शरीर पर चोट के निशान थे और उनके हाथ पैर बंधे हुए थे हालांकि अभी शवों की पहचान नहीं हो पाई है। 

गांव के सरपंच ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ राहगीरों की नजर बदबू आने पर शवों पर पड़ी जिसके बाद वहां जुटे लोगों ने पुलिस को सूचित किया। कुछ लोगों के अनुसार इन शवों को बाहर से लाकर फेंका गया था यह कहीं से बहकर नहीं आए क्यूंकि ड्रेन का पानी बह नहीं रहा था।  

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow