आगरा एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी
आगरा एयरपोर्ट पर 29 जून 2025 की देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ईमेल मिला.

आगरा एयरपोर्ट पर 29 जून 2025 की देर रात उस समय हड़कंप मच गया, जब एयरपोर्ट प्रशासन को एक धमकी भरा ईमेल मिला. ईमेल में दावा किया गया कि एयरपोर्ट परिसर में एक बैकपैक में विस्फोटक छुपाया गया है. ईमेल मिलने के तुरंत बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर आ गईं और एयरपोर्ट परिसर में जबरदस्त सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ.
जानकारी के अनुसार, धमकी भरा ईमेल ‘Road kill’ और ‘kyokill@atomicmail.io’ नामक पते से भेजा गया था. ईमेल में लिखा था कि एयरपोर्ट के अंदर बैकपैक में विस्फोटक रखे गए हैं, जिससे बड़ा नुकसान हो सकता है. इस सूचना के बाद आगरा एयरपोर्ट पर तलाशी अभियान शुरू किया गया. सीआईएसएफ, स्थानीय पुलिस और बम निरोधक दस्ते ने मिलकर पूरे परिसर की गहन जांच की. कई घंटों की चेकिंग के बाद भी कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली. इसके बाद प्रशासन ने राहत की सांस ली.
What's Your Reaction?






