अयोध्या में राम मंदिर को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जांच में जुटी साइबर सेल
मंदिर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया है और सतर्कता बढ़ा दी गई है।

अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट को एक ईमेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली। इस ईमेल में लिखा था, "बढ़ा लो मंदिर की सुरक्षा"। यह ईमेल अंग्रेजी में था और शुरुआती जांच में पता चला है कि इसे तमिलनाडु के एक व्यक्ति ने भेजा है।
ईमेल मिलने के तुरंत बाद मंदिर ट्रस्ट ने पुलिस को सूचित किया। साइबर सेल ने मामले की जांच शुरू कर दी है और एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस ने मीडिया को ज्यादा जानकारी साझा नहीं की है, लेकिन जांच जारी है।
मंदिर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। पुलिस ने अतिरिक्त बल तैनात किया है और सतर्कता बढ़ा दी गई है।
बता दें कि यह धमकी भरा ईमेल 13 और 14 अप्रैल की रात को मिला था। गौरतलब हो कि यह पहली बार नहीं है जब राम मंदिर ट्रस्ट को ऐसी धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई बार मंदिर को लेकर धमकी भरे संदेश मिल चुके हैं।
What's Your Reaction?






