सेक्स वर्कर्स पर बनी इस फिल्म ने जीते 5 ऑस्कर
इस साल फिल्म अनोरा ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड जीते। फिल्म द ब्रूटलिस्ट 3 अवॉर्ड के साथ दूसरे नंबर पर रही।

97वें ऑस्कर अवॉर्ड समारोह में 23 कैटेगरी में ऑस्कर विजेताओं की घोषणा की गई है। एड्रियन ब्रॉडी ने फिल्म द ब्रूटलिस्ट के लिए बेस्ट एक्टर का ऑस्कर जीता और मिकी मैडिसन ने फिल्म अनोरा के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का ऑस्कर जीता। इस साल फिल्म अनोरा ने बेस्ट पिक्चर, बेस्ट डायरेक्शन, बेस्ट स्क्रीनप्ले, बेस्ट एडिटिंग, बेस्ट एक्ट्रेस कैटेगरी में सबसे ज्यादा 5 अवॉर्ड जीते। फिल्म द ब्रूटलिस्ट 3 अवॉर्ड के साथ दूसरे नंबर पर रही।
5 ऑस्कर जीतने वाली फिल्म अनोरा एक सेक्स वर्कर की कहानी
सीन बेकर के डायरेक्शन में बनी रोमांटिक कॉमेडी फिल्म अनोरा एक रशियन-अमेरिकी सेक्स वर्कर (स्ट्रिपर) पर आधारित है। अनोरा मिखीवा स्ट्रिपर है। एक रशियन बिजनेसमैन का बेटा वान्या भी अमेरिका (ब्रूकलिन, न्यूयॉर्क) पढ़ने आया हुआ है। वान्या को रशियन समझने वाले शख्स की जरूरत है। इसी दौरान अनोरा की मुलाकात वान्या से होती है। वान्या, अनोरा को अपने साथ एक हफ्ता गुजारने के 15 हजार डॉलर देने का कहता है। बाद में वान्या, अनोरा के सामने शादी का प्रस्ताव रख देता है।
कांस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को पाम डिओर अवॉर्ड मिल चुका है। 21 मई 2024 को रिलीज हुई ये फिल्म 6 मिलियन डॉलर (52 करोड़) में बनी थी, जिसने 41 मिलियन डॉलर (358 करोड़ रुपए) का कलेक्शन किया।
What's Your Reaction?






