टेंपो में आगे की सीट को लेकर हुआ विवाद, बेटे ने पिता की गोली मारकर की हत्या
राजधानी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में एक बेहद हैरान और परेशान करने वाला मामले सामने आया है। यहां एक 26 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर कार में आगे की सीट पर बैठने को लेकर हुए झगड़े में अपने बुजुर्ग पिता की गोली मारकर हत्या कर दी।

राजधानी दिल्ली के तिमारपुर इलाके में एक बेहद हैरान और परेशान करने वाला मामले सामने आया है। यहां एक 26 वर्षीय युवक ने कथित तौर पर कार में आगे की सीट पर बैठने को लेकर हुए झगड़े में अपने बुजुर्ग पिता की गोली मारकर हत्या कर दी। मृतक सीआईएसएफ के रिटायर्ड सब-इंस्पेक्टर थे। पुलिस सूत्रों ने शुक्रवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि परिवार ने उत्तराखंड स्थित अपने पैतृक गांव जाने के लिए कार किराये पर ली थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि हत्या के आरोपी बेटे की पहचान दीपक के रूप में हुई है। पुलिस द्वारा आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और अपराध में इस्तेमाल हुई बंदूक और 11 कारतूस बरामद किए गए हैं।
What's Your Reaction?






