रक्षा सूत्र में बंधा भाई-बहन का अटूट रिश्ता, धूमधाम से मनाया जा रहा रक्षा बंधन का त्योहार
देशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक उल्लास और भाई-बहन के अटूट प्रेम के साथ मनाया जा रहा है.
देशभर में आज रक्षाबंधन का पर्व पारंपरिक उल्लास और भाई-बहन के अटूट प्रेम के साथ मनाया जा रहा है. बहने अपने भाइयों की कलाई पर रक्षा सूत्र बांध कर उनके सुख-समृद्धि की कामना कर रही हैं, तो वहीं भाई, बहनों को उपहार देकर उनकी रक्षा का वचन निभा रहे हैं. राखी के इस पावन पर्व को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया. रक्षाबंधन के त्योहार को लेकर करीब दस दिन पहले से ही बाजारों में चहल-पहल देखने को मिली. इस बार रक्षा बंधन का पर्व विशेष मुहूर्त में मनाया जा रहा है, जिससे पर्व का धार्मिक महत्व और ज्यादा बढ़ जाता है.
What's Your Reaction?