काशी में देव दीपावली की रौनक, गंगा के घाट पर जगमगाएंगे 17 लाख दीपक
इस कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर वाराणसी को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस के साथ अन्य सुरक्षाबल भी तैनात किए गए हैं।
वाराणसी में विश्व प्रसिद्ध देव दीपावली के पावन अवसर आज मां गंगा के किनारे 17 लाख दीपक जगमगाएंगे। इस कार्यक्रम की शुरुआत उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ नमो घाट का उद्घाटन और दीप प्रज्वलन के साथ करेंगे। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी रहेंगे।
बता दें कि काशी में इस बार 17 लाख से ज्यादा दीप प्रज्वलित किए जाएंगे जिनमें से 3 लाख दीप गाय के गोबर से बनाए गए हैं। देव दीपावली पर काशी के 84 घाट के अलावा कुंड, तालाबों सहित 221 से अधिक स्थानों पर कुल 21 लाख दीप एक साथ जलाए जाएंगे। इस कार्यक्रम में सुरक्षा के मद्देनजर वाराणसी को नो-फ्लाई जोन घोषित कर दिया गया है साथ ही सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस के साथ अन्य सुरक्षाबल भी तैनात किए गए हैं।
What's Your Reaction?